सामग्री: |
|
विधि: |
भिन्डी को आधे आधे टुकडों में काट लें. अगर ज्यादा लम्बी भिन्डी हैं तो उन्हें ३ इंच की लंबाई में काट लें. एक नॉनस्टिक बर्तन में एक चम्मच तेल गरम करें. तेल गरम होने पर इसमें भिन्डी के टुकडों को डाल कर क्रिस्पी होने तक तल लें. अगर ज्यादा तल लिया तो भिन्डी काले हो जायेंगे और अगर कम तला तो इसमें लसलसापन रह सकता है. अब इसको बर्तन से निकाल कर अलग रख लें. बाकी बचा हुआ तेल बर्तन में डालें और इसमें प्याज डाले और सुनहरा होने तक तल लें. इसे भी निकाल कर अलग रख लें. सर्व करने से पहले प्याज गरम करें, इसमें बाकी सारी सामग्रियां डाल कर पकाएं. अब तली हुई भिन्डी डालें. नमक डाल कर कुछ १-२ मिनट पकाएं. कटे हुए हरे धनिये और प्याज के कटे हुए रिंग्स से गार्निश करें और चावल या पराठों के साथ सर्व करें. |
Sunday, April 26, 2009
भिन्डी प्याज
Posted by Saba Akbar at Sunday, April 26, 2009 3 commentsThursday, April 23, 2009
चना दाल गुझिया
Posted by Saba Akbar at Thursday, April 23, 2009 1 comments सामग्री: |
|
विधि: |
एक बाउल में चना दाल, शक्कर, नारियल, इलाईची, काजू और किशमिश मिलाये. एक परात में मैदा और घी मिलकर पानी से गूंध लें. लोइयां बना कर पहले उनको बेल लें. फिर प्रत्येक लोई में मिश्रण भरकर सांचे से गुझिया बनायें. गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें. |
तस्वीर गूगल से साभार |
Saturday, April 18, 2009
पनीर टोस्ट सैंडविच
Posted by Saba Akbar at Saturday, April 18, 2009 Labels: सैंडविच 4 commentsसामग्री: |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
विधि: एक पैन हल्की आंच में गर्म करें फिर इसमें मक्खन डालें. गर्म होने पर इसमें जीरा डाल कर तलें. फिर इसमें बारीक कटी हुई मिर्च और प्याज डाल कर सुनहरा होने तक तलें. अब इसमें कटे हुए टमाटर, हल्दी पावडर, लाल मिर्च पावडर और नमक डाल कर अच्छी तरह पकाए. अब इसमें कसा हुआ पनीर डाल कर अच्छी तरह मिला ले और ४-५ मिनट तक हल्की आंच में पकाएं. अब ये मिश्रण तैयार हो गया. एक बोर्ड पर ताजा ब्रेड के स्लाइस रख कर पनीर का तैयार किया मिश्रण उस पर फैलाये. दुसरे स्लाइस से इसे ढँक दें. अब ग्रिल या टोस्टर में क्रिस्पी और सुनहरा होने तक बेक कर लें. इसे टोमैटो केचप के साथ सर्व करें. |
Saturday, April 11, 2009
शाही टुकडा
Posted by Saba Akbar at Saturday, April 11, 2009 Labels: कुछ मीठा हो जाये 17 commentsसामग्री ४-५ ब्रेड के टुकड़े १ कप शक्कर २ कप दूध केसर तलने के लिए असली घी सूखे मेवे (बादाम, पिस्ता आदि) सजाने के लिए विधि ब्रेड को तिकोने टुकडों में काट लें. एक गहरे बर्तन में दूध और शक्कर उबालें. इसमें केसर डालें और १५-२० मिनट तक हलकी आंच में उबालें. अब ये कुछ कुछ रबड़ी जैसा लगने लगेगा. एक बर्तन में घी गरम करें और ब्रेड के टुकडो को हल्का सुनहरा होने तक तल लें और एक प्लेट में निकाल लें. अब इन ब्रेड के टुकडों पर ढूध का मिश्रण डालें, मेवों से इसे सजाये और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें. |
….अब चिल्ड शाही टुकडों का आनंद लीजिये. |
Subscribe to:
Posts (Atom)